Maa Baap पर शायरी। Mom dad status photo in hindi

मां बाप पर शायरी हिंदी:- इस दुनियां में मां बाप को भगवान का दर्जा देते हैं हम क्योंकि जो मां बाप की सेवा या उनकी कदर नहीं करते हैं वो कभी भगवान को नहीं पा सकते हैं फिर चाहे वो दिन रात कितनी भी भक्ति कर ले, लेकिन वो भगवान को कभी खुश नहीं कर सकते हैं, इसलिए अगर आप भी भगवान से प्यार करते हैं तो अपने माता पिता की सेवा कीजिए क्योंकि मां बाप से बडा कोई भगवान नहीं है, ये ही बात भगवान कहते हैं, इसलिए अगर आप आज गूगल पर,maa baap par shayari photo,mata pita par shayari status, मां बाप पर शायरी फोटो इन हिंदी, खोजने आए हैं तो इस लेख में हम आपकी लिए,100 से ज्यादा, मां बाप पर शायरी फोटो इन हिंदी, लेकर आए हैं! 



आज हम उन लोगों पर शायरी लिखने वाले हैं जिन्हें हम भगवन से भी ज्यादा दर्जा देते हैं लेकिन कुछ लॉग कामयाब होने के बाद अपने माता पिता को भूल जाते हैं, इसलिए आज हम आपकी लिए,maa baap par shayari, Mata pita par shayari status, मां बाप पर शायरी हिंदी, लेकर आए हैं जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।


Maa baap par shayari। मां बाप पर शायरी


जिस के होने के बाद खुद को इतना मुक्कंबल मानता हूं, में भगवान के बाद अपने मां बाप को मानता हूं। 

मेरी दुनियां में जो जितनी खुशी आई है, उनकी वजह मेरे माता पिता हैं। 


चाहे अपना सपना पुरा हो टा न हो, लेकिन अपने मां बाप के सपनों को साकार जरूर करना।

जब मेरे सिर पर हाथ रख देते हैं तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, और जब उनके चरणों में समर्पित होता हुं तो जन्नत मिल जाती है।

बाप चाहे अमीर हो या गरीब, लेकिन अपनी ओलाद के लिए वो बादशाह ही होता है।


मां बाप वो हस्ती होती है जिसके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी ओलाद नहीं चुका सकती है।

माता पिता पर शायरी।mom dad status



वो मां ही है जिसके रहते ज़िंदगी मै कभी गम नहीं होता, भले ही दुनियां साथ छोड़ दे लेकिन मां का आंचल कभी साथ नहीं छोड़ता है।

इस दुनियां में बिना मतलब के केवल माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

न तो ये आसमान होता और न ही जमीन होती, अगर मुझे जन्म देने वाले मां न होती।


मेरे लिए पुरा जहां हो तुम, सबसे बड़ी पहचान हो तुम, अगर मां धरती है तो पापा पूरे आसमान हो तुम।

माता पिता जीवन में सबसे अधिक दो बार रोते हैं, जब उनकी बेटी ससुराल जाए और बेटा उनकी कदर भुल जाए।

उन्हें जरूरत नहीं पड़ती है पूजा पाठ की, जो दिल से सेवा करते हैं अपने मां बाप की।

Mom dad status photo in hindi 


चाहे अगला आदमी कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन मां की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।

कभी जीवन में भगवान को नहीं देखा है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है की भगवान भी मेरी मां के जैसे होंगे।

जब पते सुख जाते हैं तो पेड़ को ही छोड़ देते हैं और मां बाप के बुडे होती ही बच्चे उन्हें छोड़ देते हैं।


मां की दुवा और बाप का प्यार, जीवन में कभी नहीं जाता बेकार।

जुबान की तेजी अपनी मां को मत दिखाओ, जिसने तुझे बोलना सिखाया है।

जिस प्रकार मजबूत नींव पर टिके हैं पैर मेरे, वो कोइ दीवार नहीं बाप के कंधे हैं मेरे।

मां बाप पर शायरी फोटो।maa baap shayari 2 line 


जमाना मतलबी है हर तरफ से मतलबी सलाम आयेंगे, वो और कोई नहीं मां बाप के अलावा जो मुसीबत में काम आयेंगे।

दौलत भी मिलेगी और शोहरत भू मिलेगी, सेवा करते रहना मां बाप की जन्नत भी मिलेगी।


अनजान हैं वो ओलाद जो मां बाप का अपमान करते हैं, मां बाप तो वी अनमोल रत्न है जिसे भगवान भी प्रणाम करते हैं।

ज़िंदगी गुजर जाती है मां बाप की बच्चो की ज़िंदगी बनाते समय, लेकिन वो ही बच्चे बोलते हैं ``My wife is my life ``


अगर हो सके तो मां बाप के नौकर बनकर रहो, देखना एक दिन भगवान आपको बादशाह बना देगा।

संसार मैं सबसे बड़े अगर कोइ है तो वो माता पिता हैं, जो उनकी सेवा नहीं करता वो संसार के लिए श्राप हैं।

2 line Maa Baap shayari status in hindi 


मतलब के इस दौर में क्यों सच्चे प्यार की तलाश में बैठे हो, अगर करनी ही है मोहब्बत तो अपने मां बाप से करो, क्यों खुद को बरबाद किए बैठे हो।

सजदा करता हूं उन कदमों का, जिनके कारण हर परेशानी दूर होती है, काम भले ही कोई न हो लेकिन घर आते ही सबसे पहले 'मां कहा है ' पूछता हूं।

कभी दिल मत दुखाना उनका, जिनके कारण आप यहां हो।

मेरे पापा हमेशा कहते हैं कि मजबूत बनो, मां बाप रहम खा लेंगे लेकिन दुनियां नहीं।


चाहे भले ही हम मां को भूल जाएं, लेकिन जब भी मुसीबत आती है तो सबसे पहले मां ही याद आती है।

जो पहले आपको रुलाए और फिर आपको मनाए वो होता है बाप, ओर जो आपको रुलाने के बाद खुद भी रो पड़े वो होती है मां।

हमेशा इज्जत किया करो अपने मां बाप की, आपकी कारण बहुत मुश्किलें झेलीं है उन्होंने।

Mata pita par shayari photo in hindi 


हमने भी भगवान से पूछा था की स्वर्ग क्या है, तो भगवान ने भी खुद की गोद से उठाकर मां की गोद में बैठा दिया।

संपूर्ण विश्व में माता पिता से अधिक प्रेम आपको कोई नहीं कर सकता है।


मिले अगर फुर्सत काम से तो घर पर जाकर खोजना, आखिर मां बाप अपने गम कौनसी अलमारी में छुपा कर रखते हैं।

पूजा पाठ करने से बेहतर है की पहले अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए।

जब भी बालाएं आई तूफान बनकर, तब माता पिता की दुआ ही आती है डाल बनकर।

जब तक माता पिता के हाथ पकड़कर रखोगे, तब तक किसी के पैर पकड़ने की नोबत नहीं आएगी।

माता पिता पर शायरी।shayari on mom dad 


मैने उस माता पिता को भी रोते देखा है मेले में, जब मिट्टी के खिलौने भी सस्ते नहींथे।

दो चीजों का अंदाजा कोइ नहीं लगा सकता है, एक मां की ममता और बाप की क्षमता।

माता पिता के बिना दुनियां की हर चीज कोरी है, दुनियां का सबसे अच्छा संगीत मां की लोरी है।

टुकड़ों में बिखरे हुए किसी का जिगर दिखाएंगे, आना कभी भूखे पेट सोए बच्चों के मां बाप से मिलाएंगे।

मां बाप के लिए में क्या शेर लिखूं, मां बाप ने खुद मुझे शेर बनाया है।

एक बात याद रखना माता पिता उम्र से बुढ़े नहीं होती हैं, वो बुढ़े बच्चो के भविष्य की चिंता से होते हैं।

खोलूं अगर आंख तो चेहरा मेरी मां का हो, आंख बंद हो तो चेहरा मेरी मां का हो, अगर मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,जब भी मरूं तो कफन में दुपट्टा मेरी मां का हो।

जब एक रोटी हो और उसके चार टुकड़े हों, और खाने वाले पांच हो, तो मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली मां होती है।

रुके तो चांद जैसी है, और चले तो हवाओं जैसी है, वो मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है।

हर पल में खुशी देती है मां, अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मां, भगवान से पहले अपनी मां की पूजा करो, क्योंकि भगवान को भी जन्म देती है मां।


और नया पुराने