Baba श्याम पर Shayari फोटो इन हिंदी ( khatu shyam Shayari)

बाबा श्याम पर शायरी फोटो इन हिंदी:- सबसे पहले बाबा खाटू श्याम को मेरा सादर अभिवादन और प्रणाम, दोस्ती खाटू श्याम बाबा रिंग्स से 15 km दूर खाटू गांव में विराजमान है। जहां हर ग्यारस की लोग khatu shyam के दर्शन करने जाते हैं।


क्या आप भी खाटू श्याम बाबा को पसंद करते हैं या खाटू श्याम बाबा की भक्ति करते हैं और आप,khatu shyam Shayari photo in hindi,baba shyam Shayari photo in hindi खोज रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपकी लिए, खाटू श्याम बाबा शायरी, बाबा श्याम पर शायरी फोटो, लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने,whatsapp, Facebook, Instagram पर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना चाहते हैं या उन पर अच्छे अच्छे वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पड़ रहे हैं क्योंकि हमने आपकी इच्छा के,best 100 से ज्यादा,khatu shyam Shayari photo in hindi, 2 line baba shyam Shayari photo, लेकर आए हैं।

Khatu shyam Shayari photo in hindi। बाबा श्याम पर शायरी



न ही सुकून है,न ही मुझे कोई करार,मुझे बस मेरे खाटू श्याम का है इंतजार।

हमें कोई मिला ही नहीं हमारा बनकर, बस खाटू श्याम आप साथ चलना अपना बनकर।


बाबा खाटू का दरबार,भक्तो के लगाता बेड़ा पार।

खाटू जाकर कर लो दर्शन खाटू वाले के, मिल जायेंगे बाबा श्याम बस श्याम श्याम जप लो।

Best khatu shyam Shayari in hindi 


हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा।


जिनकी भक्ति में हम खाटू वाले की लीन थे, उनके चरणों में धरती और गगन थे।

रुका हूं आज भी उसके उस एक करार पर, गिरवी रखी है खाटू वाले के दर्शन में वो राते।

भजन गायक साथ हो और खाटू का नाम हो, डरने की कोई बात नहीं जब बाबा श्याम साथ हो।


मोर छड़ी और काली कमली, जिनके होंठो पर मुस्कान, बिना मांगे भर देता झोली, ऐसा मेरा खाटू श्याम।

2 line baba shyam par shayari 


खाटू श्याम तुम खास नहीं हर सांस में हों, रूबरू नहीं लेकिन हर एहसाह में हों, पता नहीं मिलोगे कभी पर हर एक तलाश में हों, चाहे तलाश पूरी न हों लेकिन मेरी आशा में हों।

अर्जी तो खाटू श्याम की चोखट पर, बाबा स्वीकार कर लेता है, चाहे मुसीबत कितनी बड़ी हों, लेकिन वो हमें संभाल लेता है।


दानी के दरबार में आकर कोई खाली न गया, सांवरे की चोखट तो हारो का सहारा है।

ऐ खाटू वाले कभी रूठना न हमसे, कभी मना नहीं पाएंगे, मेरे जीवन में आपकी वो कीमत है, जिसे कभी में चुका न पाऊंगा।

पांचों उंगलियां नहीं बराबर, सबको किस्मत के अनुसार मिले, सबसे बड़ी किस्मत उसकी जिसकी खाटू वाले तेरा दरबार मिले।

सबसे बडा तेरा दरबार है,तू ही सबका पालनहार है,चाहे सजा दो या करदो क्षमा,खाटू वाले तू ही हमारी सरकार है।

खाटू श्याम बाबा शायरी फोटो इन हिंदी 


वो शरीर ही किस काम का, जो नाम न ले खाटू श्याम का। जय श्री श्याम

रूठी थी किस्मत मेरी अब मेहरबान हो गई, बाबा श्याम के नाम से ही मेरी अब पहचान हो गई। जय श्री श्याम

पता नहीं किस रूप में आकर मेरा काम कर जाते हैं, जो मांगू चुपके से आकर खाटू वाला दे जाता है। जय श्री श्याम

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है, आपकी चरणों को छोड़कर जाऊं कहां इन्ही में मेरा संसार है। जय श्री श्याम


जिन आंखों को खाटू श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे कभी अपने मुक्कदर पर रोया नहीं करते हैं।

Shayam baba shayari photo in hindi 


खोफ फैला देना हमारे नाम का, कोई पूछे तो बता देना भक्त लौट आया है बाबा श्याम का। जय श्री श्याम

बुरे हालत में जब भी मैं घबराता हूं, तब बाबा श्याम की आवाज आती है तू रुक अभी में आता हूं। जय श्री श्याम

हम श्याम के दीवाने है, सीना तान कर चलते हैं, ये जंगल बाबा श्याम का है यहां उनके भक्त दंगल करते हैं। जय श्री श्याम

काल भी उसका क्या बिगाड़े, जिस पर शीश के दानी का हाथ हो। जय श्री श्याम 


पता नहीं मैं कोन हूं ओर मुझे जाना कहां है, बाबा श्याम के दर्शन करना है ओर यही हमारा ठिकाना है। जय श्री श्याम

झुकते नहीं बाबा श्याम के भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या बिगाड़ेगा बाबा श्याम के आगे। जय श्री श्याम

किया न याद कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी है, श्याम नाम धन बिना कुछ न जय साथ बस श्याम श्याम जप ले। जय श्री श्याम

Shayam baba bhakti Shayari photo 


बड़े बड़े संकट टल जाते हैं जब श्याम बाबा हो साथ हमारे, हर मुसीबत पर भारी पड़ता जय श्री श्याम का नारा। जय श्री श्याम

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोलेगा वो पाएगा, बाकी सारा इस धरा का यहीं धरा रह जायेगा। जय श्री श्याम


ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई, तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी तो जिन्दगी आपकी गुलाम हो गई। जय श्री श्याम

ना जोर चलेगा जमाने का, न होड़ लगेगी हराने की, जब सिर पर हाथ हो खाटू वाले का, तो मुसीबत कोसों दूर नजर नहीं आती। जय श्री श्याम

सपनो की मंजिल पास नहीं होती, जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती, खाटू धाम पर भरोसा रखना मेरे दोस्त, कभी कभी वो मिल जाता है जिसकी कभी आशा नहीं होती। जय श्री श्याम

मेरी तकदीर के मालिक मेरी तकदीर तो तुम हो, जो उभरती है सितारों पर मेरी वो तस्वीर तुम हो, ये दोल्लत सोहरत सब समशान तक है, आखरी में जो साथ जाना है वो जागीर तो तुम हो। जय श्री श्याम

Top baba shyam Shayari photo in hindi 


जब जब हूं श्याम मैं हारा, तब तब बाबा तूने दिया सहारा, जब जब न मिला किनारा तब तब तूने पार उतारा। जय श्री श्याम


खाटू श्याम के पीछे पड़ जा , ये चाहत रंग लायेगी, प्रीत की डोरी प्रबल होती है, ये सांवरे से जरूर मिलाएगी। जय श्री श्याम

मत घबराना विपदा से तू हर घड़ी, विपदा आने से पहले हर लेगा वो श्याम धनी। जय श्री श्याम

कली को रंग मिला, फूलों का निखार मिला, बडा खुशनसीब हूं मैं मुझे तो श्याम का दरबार मिला। जय श्री श्याम


ले हाथ में शयन ध्वज, मन में ले विश्वाश, लो चल चले खाटू दरबार, अब पूरी होगी हर आश। जय श्री श्याम

खाटू वाले श्याम पर शायरी फोटो 


हारे का सहारा है इससे बडा कोई राज नही, जिसके सिर पर हो हाथ इसका इससे महंगा कोई ताज नहीं। जय श्री श्याम

चंदन है खाटू की माटी, अमृत यहां का नीर, ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी उसकी तस्वीर। जय श्री श्याम

कोई जल्दी बनेगा तो कोई बनेगा लेट, लेकिन मेरे सांवरे का हर भक्त बनेगा सेठ। जय श्री श्याम

जिन आंखो को मेरे श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे कभी रोया नहीं करती है। जय श्री श्याम

बाबा श्याम मेरी तेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया, जब मेरे दिल ने तेरी कसम खाने से इंकार कर दिया। जय श्री श्याम 


दिल का क्या है ये तो तेरी यादों के सहारे जी लेगा, लेकिन इन आंखों का क्या जो तरस रही है आपकी एक जलक पाने के लिए। जय श्री श्याम

जब ठोकर खाकर भी न गिरा तो समझ लेना आपका हाथ खाटू वाले ने पकड़ रखा है। जय श्री श्याम

खाटू धाम पर शायरी फोटो 


ना मांगू में महल न मांगू में कोठी, बस इतना मांगू मेरा जब जन्म हो तो मिले जन्म वहां जहां जले श्याम की ज्योति। जय श्री श्याम

मिटाने से मिटते नहीं है भाग्य क्रम के खेल, अच्छे कर्म करता चल फिर देख खाटू का खेल। जय श्री श्याम

कोई कहे चांद से प्यारा तो कोई कहे हारे का सहारा, मेरे लिए तो खाटू धाम तुम हो जीवन जीने का सहारा। जय श्री श्याम

मिस्री भी फीकी लगे न आए गुड का स्वाद, श्याम से जब से हुई प्रीत और चखो प्रेम को स्वाद। जय श्री श्याम

ये जो हम खुश मिजाज हैं न, ये बांके बिहारी की भक्ति का असर है। जय श्री श्याम

किसी ने कहा तुम इतने खूबसूरत भी नहीं हो, हमने भू कह दिया खाटू श्याम के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं। जय श्री श्याम

Shayam baba shayari SMS 


ना मैं ऊंच नीच में रहूं, ना ही में रहूं जात पात में, बस आपका आशीर्वाद रहे और मैं अपनी सीमा में रहूं। जय श्री श्याम

मेरे सांवरे, पूछ लेना सुबह से या पूछ लेना चाहे रात से, यकीन करो ये दिल दड़कता है टू सिर्फ खाटू श्याम तेरे नाम से। जय श्री श्याम

आज अकेला हुं मै इस संसार मैं, की नही है मेरा इस भरे परिवार मैं, कुछ तो दर्द महसूस कर ले मेरे श्याम, उदासी कितनी मेरी इस पुकार मैं। जय श्री श्याम

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो, कोन जाने क्या पाप क्या पुण्य है, आपकी वजह से किसी का दिल न दुखे, बाकी किस्मत ओर खाटू श्याम पर छोड़ दो। जय श्री श्याम

नशीले नैन श्याम के, नैनों से जादू तू करता , एक बार जो नजर मिला ले, वी पूरे दिन श्याम श्याम करता। जय श्री श्याम

जब यकीन मुझे सांवरे पर है,तब फर्क नहीं पड़ता की कोन मेरे खिलाफ है। जय श्री श्याम

नहीं चाहिए जीवन मैं किसी का साथ, बास रहे खाटू श्याम का सिर पर हाथ। जय श्री श्याम

Khatu wale par shayari photo in hindi 


क्या पढ़ते हों मेरी आंखो मैं कहानी, पुरानी आदत है मेरी शयाम की भक्ति मैं खोना। जय श्री श्याम 

आपको जो हम इतने खुश मिजाज लगते हैं न, उसका सबसे बडा कारण खाटू वाला है। जय श्री श्याम

जब जब मेरी हर दुआ खाली लौट आई, तब तब मुझे अपने खाटू श्याम की याद आई। जय श्री श्याम

दुनियां रचने वाले को भगवान कहते हैं और संकट हरने वाले को श्री श्याम कहते हैं। जय श्री श्याम

स्वर्ग मैं देवता भू उनका अभिनंदन करते हैं, जो अपने जीवन मैं श्री श्याम का वर्णन करते हैं। जय श्री श्याम

आता हुं सांवरे तेरे दर पर शीश झुकाने,100 जन्म भी कम पड़ेंगे तेरे एहसान चुकाने में। जय श्री श्याम 

गर्ज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे श्री श्याम का जयकारा। जय श्री श्याम

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है, हमें कोइ रोग नहीं है, बास जय श्री श्याम बोलने की बीमारी है। जय श्री श्याम

Baba khatu par 2 line shayari 


दिल तुमसे लगाए बैठे हैं, प्रेम की राह पर सपने सजाए बैठे हैं, हर इक ने सपने तोड़े हैं मेरे, बस खाटू श्याम आपसे आश लगाए बैठे हैं। जय श्री श्याम

इस मतलब की दुनियां मैं कोन हमारा है, बस अब खाटू श्याम का ही सहारा है। जय श्री श्याम

दर तेरा हो ओर सिर मेरा हो, खाटू श्याम बाबा हमारी मोहब्बत यूं हीं उम्र भर रहे। जय श्री श्याम


और नया पुराने