Paisa Shayari photo in hindi।। पैसा शायरी हिंदी में

Paisa Shayari photo in hindi:- पैसा आज के इस दौर में इतना जरूरत हो गया है की लोग भूखे रह लेंगे, लेकिन पैसे के बिना नहीं रह पाते हैं, पैसा एक ऐसी चीज है जिसके बिना आप इस संसार में कोई काम नहीं कर सकते हैं क्योंकि हर सुख सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पैसे की जरूरत हर जगह पड़ती है।


इंसान चंद पैसे कमाने के लिए इतने नीचे गिर जाते हैं की वो अपना अस्तित्व भू भूल जाती है, कुछ पल की खुशी के पैसे कमाने के लिए गलत कामों की आदत डाल लेते हैं, लेकिन उसकी कुछ टाइम के लिए तो खुशी हो सकती है लेकिन जीवन में आगे बड़ने में मदद नहीं मिलती है, क्योंकि जिसने कहा है सच ही कहा है की गलत तरीके से कमाया पैसा गलत कामों में ही खर्च होते हैं।

इसलिए आज के इस लेख में जो लोग मेहनत करके पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए जीवन में प्रेरणा लेने के लिए हमने आपकी लिए, पैसा शायरी,money shayari photo,paise par shayari, का कुछ बेहतरीन कलेक्शन आपके लिए लेकर आएं हैं।


बेस्ट पैसा शायरी इन हिंदी।money shayari photo



जिसके पास पैसा होता है उसके अब करीब होते हैं, करीब उसके कोई नहीं होता जो गरीब होता है।


अपनी जरूरतें कम कर लो जितना पैसा कमाओगे उतना अधिक होगा, ओर जरूरतें अधिक रखोगे तो जितना कमओगे उतना ही कम होगा।

तलवे चाटू हर किसी से मैं ऐसा थोड़ी हूं, हर किसी को पसंद आ जाऊं पैसा थोड़ी हूं।

मैं भगवान नही पैसा हूं, लेकिन लोग मानते मुझे ही भगवान हैं।

पैसा शायरी फोटो 


अधिकतर लोग पैसों के आधार पर महत्व देते हैं।

कागज के नोट की चाहत में बहुत कुछ छुट्टा है, न जाने पता नहीं सब्र का धागा कहां टूटा है।

डॉलर के मुकाबले चाहे पैसा कितना भी गिर जाए, लेकिन उतना नही गिरेगा जितना की आदमी गिर गया है।

पैसा और रिश्ता शायरी फोटो इन हिंदी



समाज में सांसारिक जीवन में, बिना पैसे के नहीं रह सकते हैं।

इस दुनियादारी को देखकर कुछ समझ नहीं आता, की पैसा इंसानियत से बड़ा है या इंसानियत पैसे से बड़ी।


पैसा वो है जो इंसान को ऊपर ले जा सकता है, लेकिन इंसान पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता है।

समस्त संसार एक दुकान है, जहां पैसे के बिना कुछ नहीं मिलता है।

रिश्ते और पैसे शायरी 


जिसके अपनी धन दौलत का अहंकार था, हमने तो उनको भी हाथ फैलाते देखा है।

पैसा आने पर जैसे बटुआ फूल जाता है, ठीक उसी तरह इंसान के पास पैसा आ जाने पर सब रिश्ते भूल जाता है।


जो इंसान सिर्फ पैसे के लिए जीता है, अक्सर पैसा उस इंसान को जीने नहीं देता है।

बाप के पैसों पर क्या घमंड करना, घमण्ड तब करना जब पैसा आपका हो और घमंड बाप को हो।

जितनी खुशी पैसा मिलने पर होती है, उससे ज्यादा दुःख पैसा खोने पर होता है।

घमंड़ मत करना कभी अपनी उम्र और पैसे पर, क्योंकि जो गिना जा सकता है वो खत्म भी हो सकता है।

पैसा और दोस्ती पर शायरी फोटो इन हिंदी



कोन कहता है पैसा बोलता नहीं है, जिसके पास होते हैं उससे गूंगा भी आकर हालचाल पूछ लेते हैं।

जब बात पैसे की हो तो सब हैं में हां मिलाते हैं, लोग इंसान से नहीं उसकी हैसियत से हाथ मिलाते हैं।


दूर रहने वालों को भी पास लेकर आ जाता है, क्यूंकि जब पैसा बोलता है तो सबकी बोलती बंद कर देता है।

जिन्दगी मिली थी किसी के काम आने के लिए, परन्तु न जाने वक्त कब बीत गया कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

पैसे पर शायरी हिंदी में


पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च न करो, की वक्त ही न मिले पैसा खर्च करने के लिए।

रिश्ते प्यार से नहीं पैसे देखकर निभाए जाते हैं।

जो ये आज धन दौलत है, वो सब मां बाप की बदौलत है।

जनाब जब बैंक में बैलेंस होता है, न तो जिन्दगी अपने आप बैलेंस लगने लगती है।

किसी को सौ में तो किसी के हजारों में, मैने इंसानियत को बाजारों में बिकते देखा है।

पैसा शायरी एटीट्यूड फोटो 2023


पैसा पूछता नहीं धर्म इंसान का, लेकिन इंसान पैसे को पूजता जैसे धर्म हो पैसा इंसान का।

पैसा बचाने पर ध्यान मत दो, बल्कि और पैसा कमाने के बारे में सोचो।

जब तक पैसा पास होते हैं, तभी तक हर कोई साथ होता है।

पैसों से दूर भागना उतना ही मूर्खता है, जितना कि पैसे के भागना।

पैसा शायरी इन हिंदी।money shayari photo



इंसान के पास जब पैसे होते हैं, तब पराए भी अपने होते हैं।


हां मैं पैसा हूं सब कुछ नहीं, लेकिन में हर किसी का मुंह बंद कर सकता हूं।

अपना जमीर बेचना मुझे पसंद नहीं आया, वरना दौलत कमाना इतना मुश्किल भू नहीं है।

सबसे ज्यादा गर्मी पैसे में होती है, हर रिश्ते को जलाकर राख कर देता है।

अपना पैसा और किसी का मजाक सोच समझ कर उड़ाना चाहिए।


पैसा शायरी इन हिंदी।paise par shayari status


अगर आप सोते हुए पैसे नहीं कमा सकते, तो आपको पूरी जिन्दगी पैसा कमाना पड़ेगा।

पैसा कामयाबी नहीं स्वतंत्रता है, जो आपको कामयाब बनाती है।

सुना है पैसा चलता है लेकिन मैने कभी देखा नही, लेकिन मैने पैसे को लोगों के मुंह बंद करते देखा है।

इंसान के पास पैसा कितना भी हो जाए लेकिन मौत से नहीं बच सकता। क्योंकि आप अमीर हो अमर नहीं।

ठोकरों में जो अपने जहां रखते हैं, अक्सर वो जेब में पैसे कहां रखते हैं।

जनाब इंसान को सुकून तब मिलता है, जब उसकी जेब में पैसा होता है।

रूपया पैसा शायरी इन हिंदी।rupya shayari photo



पैसा ज्यादा हो तो इंसान कम बोलता है, पैसा ज्यादा हो तो इंसान अधिक बोलता है।

इंसान तब रोता है जब जरूरत पड़ने पर पैसा पास नहीं होता है।

टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो सबसे खास होता है, हजारों रिश्ते बन जाती है जब पैसा पास होता है।


पैसे बहुत कमाने है इस जिन्दगी में, सुना है इस जहां में पैसा भगवान हैं।

इंसान की अकड़ तो वाजिफ है जनाब, अक्सर पैसा आने पर बटुआ फूल जाता है।

Paisa par shayari photo। पैसे पर शायरी 


ये दुनियां एक दुकान है जनाब, यहां हर तरफ पैसे का सिक्का चलता है।

कोई कुछ नहीं बोलता है, जब पैसा बोलता है।

जब पैसे होते हैं आपकी पास तो लोग पूछते हैं कैसा है, चल छोड़ो इस दुनियादारी को इसका उसूल ही ऐसा है।

लहू बेच कर पैसा शहर में भेजा था बेटे को, उसने उसका गुलदस्ता महबूबा को दे दिया।

जब बड़ने नहीं दिया आगे हम्हे इस जमाने ने, तो हमने पूरी ताकत लगा दी पैसा कमाने में।

दरवाजा बडा करवाना है हमहे अपने आशियाने के, कुछ दोस्तों का कद बड़ गया चंद पैसे कमाकर।

रूपए पैसे पर शायरी 2 लाइन 


आदमी चाहे कितना भी बडा क्यों न हो जाए, लेकिन जब पैसा बोलता है तो उसकी ही सुनते हैं।

गीत उसी के गाए जाते हैं, जिसके जेब भरी होती है इस जमाने में।

चंद पैसों के लिए जो किसी को भी छोड़ सकते हैं, हद रखना पैसा किसी का नहीं होता है।

इंसान अब जात पात से उठ चुका है, वो सिर्फ अब पैसा देखता है।

खुद का घर बनाने के लिए खुद्दार हो गए, चंद पैसे कमाने के लिए हम भी किरायेदार हो गए।

2 लाइन पैसे पर एटीट्यूड शायरी



भाई भाई का न रहा बेटा बाप का नहीं रहा, जब से इंसान पैसा कमाने के लिए गया तब वो अपने आप का भू नहीं रहा।

जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है, अक्सर उसे बुरे कामों में खर्च किया जाता है।

जिसके जीवन में सिर्फ पैसे से प्यार हो जाता है, अक्सर उसका जीवन खराब हो जाता है।

पैसा एक ऐसी बोली है, जो बहरों को भी समझ आती है।

लिखने वाले ने ये तो लिख दिया कि दौलत साथ नहीं जाएगी, लेकिन उसने ये नहीं बताया की जीते जी बहुत काम आयेगी।

न पैसा लगता है, न खर्चा लगता है, बस भगवान का नाम लीजिए, बडा अच्छा लगता है।

सब अच्छा चल रहा था हमारे बीच, कमबख्त पैसा बीच में आ गया।

Attitude Paisa Shayari photo in hindi 


दुनियां में हर समस्या का एक मात्र इलाज है, वो है सिर्फ पैसा।

दुनियां को न जूठ दिखता है, और न सच, उनको सिर्फ हर जगह पैसा दिखता है।

अमीर मरता है पैसों के लिए, और ग़रीब मरता है पैसों के बिना।

चंद पैसे कमाना इसलिए भी जरूरी हो गया, क्योंकि जमाना पैसों का दीवाना हो गया है।

जीवन में पैसा सबको मिल जाता है, लेकिन सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता है।

पैसा कमाओ शायरी फोटो इन हिंदी।



जब लोग कहते हैं न की बात पैसे की नहीं है, तब यकीन मानो बात पैसे की ही होती है।


शराब भी बड़ी अजीब होती है, चाहे पैसे कितने भी लग जाए सारे गम खरीद लेती है।

जब इंसान के पास पैसा होता है न तो इंसान भूल जाता है की वह कोन है, लेकिन जब इंसान के पास पैसा नहीं होते हैं तो दुनियां भूल जाती है की वह कोन है।

वफा की उम्मीद भी भला किस से करें अब, मिट्टी के बने लोग भी कागज में बिकते देखा है।


और नया पुराने