100+ गरीबी पर शायरी। Shayari on garibi 2023

स्वागत है आपका हमारे साथ, बेस्ट गरीबी पर शायरी हिंदी में, के एक और नए ब्लॉग पोस्ट bestshayaripics.com पर।



पैसा एक ऐसी चीज है जिसके पास होती है वो पूरी दुनियां पर राज करता है और जिसके पास पैसा नहीं होते हैं वो हर जगह अपमानित होते हैं क्योंकि पैसा है तो सब कुछ है वरना जिंदगी मे ठोकते मिलती है। इसलिए आज हम आपकी लिए, गरीबी शायरी फोटो, बेस्ट गरीबी पर शायरी हिंदी,2 लाइन गरीबी पर,shayari in garibi,gribi par shayari photo, लेकर आए हैं।

Best garibi par shayari status in hindi 

क्या अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में, हर कोई चाहता है इसे पीना।

थोड़ा रुक जाओ कुचल दिए जाओगे,यहां भीड़ बहुत है और तुम गरीब।

गरीबी वो है जिसमे अपनो से दूर जाना पड़ता है, अपनो का पेट भरने के लिए।

Dear मौत थोड़ा जल्दी आना इस गरीब की झोंपड़ी में, क्योंकि कफन के पैसे भी दवाइयों में खर्च हो जायेंगे।

इज्जत की मिसाल गरीबी के घर पर हैं, दुपट्टा चाहे फटा हो लेकिन होता सिर पर है।

हमने तो ऐसे ऐसे गरीब देखें हैं जनाब, जिनके पास पैसा के अलावा कुछ नहीं है।

Top garibi par shayari status in hindi 


पेट की भूख ने जिन्दगी के हर रंग दिखा दिए, जो खुद का वजन नहीं उठा पाता वो पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए।


सब ने एक एक कर के साथ छोड़ दिया, ए गरीबी तू ही इतनी वफादार क्यों निकली।

घर का चूल्हा जले इसके लिए कड़ी धूप मे जलते देखा है, हां मैने गरीबों के सांसों मको गुबारों में बिकते देखा है।

खुले आसमान में सो कर भी अच्छे सपने देख लेते हैं, गरीबी ऐसी हैं जनाब थोड़ी सी सब्जी से भी 5 रोटी खा लेते हैं।

अरे हां अब हर गरीब की थाली में खाना है, सुना है अब चुनाव आने वाला है।

कतार बड़ी लंबी थी,सुबह से रात हो गई, कमबख्त दो रोटी के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ा।


एक जिन्दगी महलों में तो एक जिन्दगी सड़क पर देखी है, कोई बेफिक्र सोता है तो कोई मायूसी में रहता है।

बेस्ट गरीबी शायरी फोटो इन हिंदी 2023


दोस्तों गरीबी जो वो आपके जीवन का सबसे बड़ा गुरु होती है क्योंकि जो चीज आपको गरीबी सीखा देती है, वो न तो आपको कोई स्कूल शिक्षा में सीखने को मिलता है और न किसी धर्म स्थल में। आज के इस पोस्ट लेख में गरीबी पर,garbi shayari photo,shayari on garibi, motivational Shayari on garibi, लेकर आए हैं। 


मेरे हिस्से की रोटी सीधा मुझे ही दे खुदा, तेरे लोग तो बड़ी बेजती करके देते हैं।

सियासत का सबसे अच्छा खिलौना गरीब होता है, सुना है हुकूमत के लिए हर बार इसे ही मुद्दा बनाया जाता है।

सुक्र गुजार हूं तेरा की मौत सबको आती है, नही तो अमीर लोग कहते की गरीब था इसलिए मर गया।

रात भर लड़ती रही सर्द हवाओं से गरीबी, ओर अमीर थक नहीं थे थे मोसम कि तारीफ करते करते।

कमबख्त गरीबी का आलम इस कदर छाया है, अपनो को ही दूर होते देखा है अपनो से।

गरीबों के हैसियत न पूछो तो अच्छा है, इनकी जाट न पूछो तो अच्छा है, चेहरे कै बेनकाब हो जायेंगे, इनसे ऐसी बात न पूछो तो अच्छा है।

Garibi rekha par shayari photo in hindi 


कांटे बहुत थे रास्ते में साहब लेकिन वो चलना सीख गया, गरीबी का बच्चा था साहब हर दर्द में जीना सीख गया।


थक कर रात में टूटे झोंपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो पूरे दिन ऊंचे महलों में काम करता था।

गरीबी की भी क्या खूब हसीं उड़ाई जाती , एक रोटी देकर हजार तस्वीर खिंचाई जाती है।

अमीरी का हिसाब तो जनाब Dil देखकर कीजिए , गरीबी तू कपड़ो से भी जलकाती है।

रजाई की रूट गरीब के दरवाजे पर दस्तक देती है, वरना जेब गर्म रखने वाले ठंड से नहीं मरते हैं।

अमीर की बेटी जितना पैसा पार्लर में दे आती है, उतने पैसे में गरीब की बेटी ससुराल चली जाती है।

Best poor shayari status in hindi 


ऊपर वाले का दिल भी खुश होता होगा, जब कोई गरीब का चेहरा मुस्कुराता होगा।


डोली चाहे गरीब के दरवाजे से उठे या अमीर के, लेकिन दहलीज तो एक बाप की ही सुनी होती है।

जब बात मरने की हो तो कोई तौर नहीं देखता, गरीबी, अक्सर गरीब के घर ही दस्तक देती है।

जिन घरों में मिट्टी के गड़े रखते हैं, यकीन मानना आदमी बहुत बड़े रखते हैं।

न जाने मेरा कोनसा धर्म है, न मुसलमान हूं और न हिंदू, क्योंकि मुझे सिर्फ गरीबी के नाम से जाना जाता है।


वो रहीम की खीर भी खाता है, ओर राम की खिचड़ी भी वो भूखा है जनाब उसे मजहब कहां समझ आता है।

गरीबी नही जानती किया मजहब उसका, जो पेट की भूख मिटाई वो ही मजहब उसका।

गरीबी पर शायरी 2 लाइन हिंदी 


मोहब्बत भी सरकारी नोकरी लगती है जनाब, अक्सर गरीब से दूर ही भागती है।

सियासत तू भी कितनी अजीब है, गरीबी को गरीब और अमीर को और मालामाल कर दिया।

जब देखता हुं अक्सर किसी गरीब को, तो, यकीन मानो उस खुशी से बड़ी कोई खुशी नहीं होती।

गरीबी अपने मेहमान को पलकों पर बैठा लेती है, उसे पता है की उसके पास बिछोने कम है।


शहर में गंदगी तो अमीरों ने फैलाई है साहब, वरना गरीब तो आज भी सड़को से पन्नी तक उठा लेते हैं।

गरीब मरे भूख से और अमीर मरे बद्दुआ से, और जो इनसे बच जाए वो मरे रिवाजों से।

गरीबी का मजाक शायरी फोटो इन हिंदी 


अगर लगा सको मरहम तो किसी गरीब के गघाव पर लगाना, हकीम बहुत बैठे हैं अमीरों के इलाज के लिए।

जो गरीबी में एक 🪔 दिया तक न जला सका, उसकी झोपड़ी को अमीर का एक पटाका जलाकर कर चला गया।

मुझे एक बात समझ नहीं अभी तक, कि जो गरीबों के मसीहा बनते हैं वो इतने अमीर कैसे बन जाते हैं।


क्यों छीन लेता है ए खुदा तू मेरे हिस्से की खुशियां, क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है।

भगवान गरीब को भले ही छोटा घर देता होगा, लेकिन इतना अमीर देता है की उसकी कोई सीमा नहीं होती है।

मुझे गर्व है खुद की गरीबी पर उनसे, जो दूसरों का निवाला छीन कर अमीर बने हों।

Best garibi motivational Shayari photo 


जाना कभी बाजार में खाली जेब लेकर, इज्जत कमाने का वहम दूर हो जाएगा।

किसी की गरीबी को देखकर उससे रिश्ता मत तोड़ना, क्योंकि मुसीबत के समय में आपके साथ वो हो खड़ा मिलेगा।

गरीब को देखकर उससे मुंह मत मोड़ना जनाब, क्योंकि उसे गरीब भी उसी ने बनाया है जिसने आपको अमीर बनाया है।

गरीबी लहरों पर अक्सर पहरे बैठाए जाते हैं, समुंदर की तलाशी कोन लेता है।

केसे बबनेगा वो गरीब अमीर जो हिसाब का कच्चा है, एक रुपए के बदले बीस दुआ जो देता है।

जिनके हाथ में हर वक्त छाले होते हैं, उन्ही की बदौलत अमीर आराम से सोते हैं।

2 लाइन गरीबी मोटिवेशनल शायरी फोटो 


बादल छा गए आसमान में और दिन बड़े सुहाने है, लेकिन मुझ गरीब को इस मौसम में भी पैसे कमाने हैं।

वो रोज रोज नहीं जलता जनाब, वो गरीबी का चूल्हा है कोई मंदिर का 🪔 दिया नहीं।

बिक गया दोपहर तक बाजार का हर एक जूठ, ओर गरीब बैठा रहा अपने सच को लेकर।

सुना है जनाजा बहुत भारी था उस गरीब का, लगता है सारे अरमान साथ लेकर जा रहा था।


यहां गरीब के मरने की जल्दी इसलिए भी है जनाब, कहीं जिन्दगी की भागदौड़ में कफन महंगा न हो जाए।

डर जाते हैं कच्चे मकान अक्सर पानी के खोफ से, ओर महलों की तमन्ना है कि बारिश थोड़ी तेज हो।

आखिर मोहब्बत कैसे करूं साहब में गरीब हूं, अक्सर मोहब्बत बिकती है और में खरीद नहीं पाता हूं।

चेहरा बता था था की मरा है भूख से, और लोग कह रहें की मरा है कुछ खाकर।

गरीबों के बच्चे भाई खाना खा सके त्योंहारों पर, इसलिए शायद भगवान भी भील जाते हैं बाजार में।

तुम तो रूठ गए थे जिस उम्र में खिलौना न पाकर, वो थक गया था उस उम्र में पैसे कमाकर।

Garib status in hindi। गरीबी शायरी हिंदी 


अमीरों के शहर में ही गरीबी दिखती है, कमबख्त छोड़ दो ऐसा शहर जहां हवा भी बिकती है।

ऊपर वाले ने बहुत कुछ छीना है मुझसे, लगता है शायद वो मुझसे भी ज्यादा गरीब है।


गरीबी का एहसाह जब दिल में उतर जाता है, तब गरीब का बच्चा जिद करना छोड़ देता है।

गरीबी के गुनाहों का हिसाब भी भगवान क्या लेगा, जिसने पूरी जिन्दगी गिन गिन कर रोटी खाई होगी।

जिसको आप रद्दी समझ कर फेंक देते हो, बहुत लोग उन्हें बिछौना समझ कर उठा लेते हैं।

अमीर नशा करके पड़ा है कचरे के देर में, और गरीबी रोटी डूंडने के लिए पड़ा है उस कचरे के ढेर में।

न जाने वो किस खिलौने से खेलता है, जो पूरे दिन मेले में गुब्बारे बेचता है।

वक्त के साथ दफन कर लेते हैं कुछ ख्वाब अपने, हां गरीबों के सपने अक्सर अधूरे रहते हैं।

मेने टूट कर रोते देखा नसीब को, जब मुस्कुराते देखा उस गरीब को।

ऐसे न झांका करो गरीब के दिल में, वहां हसरते बेलीबास होती है।
दोस्तो आज हमने आपके लिए इस लेख में कुछ ऐसे गरीबी पर शायरी, स्टेट्स फोटो लेकर आए हैं, जिन्हे बहुत से लोगों ने महसूस किया होगा, गरीबी वो है जो इंसान को न जीने देती है ओर एन मरने। इसलिए आपकी लिए कुछ, बेस्ट गरीबी रेखा पर शायरी, गरीब लोग शायरी, इस लेख में आपको देखने को मिलेंगी।

धन्यवाद!



और नया पुराने