70+ Zindgi ki Dar bhari shayari photo in hindi। दर्द भरी शायरी

Zindgi me Dard shayari photo। जिंदगी में दर्द भरी शायरी 2023

जैसा कि आपका जानते हैं की आज के जमाने मे कोई कोसी का नहीं होता है, अगर आपका वक्त सही चल रहा है तो सब आपको हांजी हां जी कहेंगे, ओर जैसे ही आपका समय खराब होता दिखेगा तो आपसे दूरियां बनाना शुरू कर देंगे, 


मतलब कि जिन्दगी मे चाहे, परिवार, प्यार, यार, रिश्तेदार कोई भी हो सब आपके साथ मतलब के लिए आपके साथ जुड़े होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट में,best jindagi dard shayari,sad jindagi dard bhari shayari,sad shayari on jindgi me, जिंदगी मे दर्द शायरी हिंदी, दर्द भरी शायरी जिन्दगी पर,2 लाइन शायरी हिंदी दर्द भरी शायरी, लेकर आए हैं।

जिन्दगी दर्द भरी शायरी फोटो 2023



जैसा दर्द होता है वैसा मंजर होता है, मिजाज तो इंसान के अंदर होता है।

उस शख्स के दर्द का अंदाजा कोई क्या लगाएगा, जिसको किसी ने रोते हुए न देखा हो।


हर चीज का खोना भी बड़ी दौलत है, बेफिक्री से सोना भी बड़ी दौलत है।

यूं ही याद नहीं आते हैं बचपन के वो दिन, जिंदगी के बोझ से तो हल्का ही था स्कूल बैग।

दुनियां से लड़ना सिख मेरे दोस्त, वरना जिंदगी तो यूं ही बदनाम हो जाती है।


मुस्कुराने के लिए नई सुबह देती है जिंदगी, भले ही ये जिंदगी शाम तक रुला देती है।

Zindgi me Dard shayari photo in hindi। दर्द भरी शायरी



गीत खुशी के लबों पर सजते नहीं, तेरी यादों के दीप कभी बुझते नही, रातों में हंसती है और कई को रुलाती है, जिंदगी तेरे अफसाने हम समझते नहीं।

जिंदगी तो ये सफर है सुहाना, यहां हंसना और रोना दोनों पड़ता है।

ये जिंदगी हर रोज कुछ नया सीखा जाती है, कभी गैरो की अपना तो अपनों की पराया बना जाती है।

ए जिन्दगी तू क्यों शोर करती है, इस मासूम दिल पर क्यों जोर करती है।

अब तो जिन्दगी पर बस नहीं चलता,मन में बस अब यही खयाल चलता। 

तुमसे किया था वादा निभाने की कोशिश करता हूं, मोहब्बत से मुंह तुमने मोड़ा तो अब मैं क्या कर सकता हूं।

न जाने प्यार में मुझसे क्या हुई खता जिंदगी,अब मैं जीऊं कैसे तू ही बता.।

2 लाइन शायरी दर्द भरी फोटो।zindgi me gum status 


मंजिल मुझे छोड़ गई लेकिन रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी मुझे तेरी जरूरत नहीं हादसों ने मुझे पाल लिया।

रफ्तार कुछ जिंदगी की इस तरह तेज हो गई, सुबह का दर्द शाम तक पुराना हो गया।


ए जिंदगी इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया, चलने का न सही संभलने का हुनूर तो सिख लिया।

जरूरी नहीं की शायरी वो ही करे जो आशिकी करे, जिंदगी भी कुछ जख्म बेमिसाल दे जाती है।

रोज दिल मे हसरतों के जलता देखकर, थक चुका हूं जिंदगी मे रोज दर्द देखकर।


कदम कदम पर इतना ख्याल रखती है, जिंदगी तू भी मेरा कितना ख्याल रखता है।

कभी खिराद तो कभी दीवानगी ने लूट लिया, तरह तरह से हमने जिंदगी ने लूट लिया।

जिन्दगी की दर्द भरी शायरी फोटो।zindgi ki dard bhari shayari



उम्र छोटी है तो क्या हुआ, जिंदगी का हर एक मंजर देखा है, फरेबी मुस्कुराते देखें, बगल मे खंजर देखे हैं।

कर दिया जिंदगी को मेने भी बर्बाद, जैसे जिंदगी ने मुझे बर्बाद किया था।


अब समझ लेता हूं मीठे लफ्जों की कड़वाहट को, हो गया तजुर्बा हमें भी जिंदगी का।

नफरत सी होने लगी है अब इस सफर से, जिंदगी कही तो पहुंचा दे खत्म होने से पहले।

जिन्दगी को अगर बेहतर बनाना है तो, दर्द को छुपाना होगा ओर गम में मुस्कुराना होगा।

दर्द से अब हम खेलना सिख गए, हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए, क्या बताए किस कदर दिल टूटा है मेरा, मौत से पहले कफन ओढ़ कर सोना सिख गए।

हो चुके हो अब तुम किसी और के, कभी मेरी जिन्दगी थे तुम, भूलता है कोन पहलू मोहब्बत को, मेरी तो सारी खुशी थे तुम।

मुझे सिर्फ इतना बता दो कि इंतजार करू आपका, या बदल जाऊं आपकी तरह।

बड़ी अजीब है ये दुनियां, यहां जूठ बोलने से नहीं सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।

दुःख दर्द भरी जिन्दगी पर 2 लाइन शायरी फोटो



आज आइना फिर से रिश्वत लेते पकड़ा गया, दिल मे दर्द था और चेहरा हस्ता हुआ दिखा रहा था।

काश कोई होता ऐसा होता जो हमें भी गले लगाकर पूछता, इतने उदास मायूस क्यों हो।

मुस्कुराने का मन तो मेरा भी बहुत करता है, लेकिन बीता हुआ कल फिर से याद आ जाता है।

दुनियां मतलब के थी ये जालिम, वरना ये छोटी सी जिन्दगी तन्हाई के काबिल नही थी।

एक खुदा छीन लेता है तू मेरी हर खुशी, क्या तू मुझसे भी गरीब है।

New Dard Bhari shayari on life photos। जिंदगी मे गम बहुत हैं शायरी फोटो



दर्द भी जिन्दगी मे उसको मिलता है, जो रिश्ते से दिल से निभाना जानता है।

छोड़ दिया अब किस्मत पर भरोसा करना, जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज है।


दुःख तो अपने ही देते हैं, वरना गैरों को क्या पता कि तकलीफ हमें कहां होती है।

तकलीफ तो इस बात की है मुझे धोखा तुमने दिया, क्योंकि मुझे भरोसा तुम था किस्मत पर नहीं।

जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले, कुछ अपनी हंसी के पीछे लाखों दर्द छुपाए फिरते हैं।

सोचा नहीं था जिन्दगी मे इतने फसाने होगे, रोना भी जरूरी होगा ओर आंसू भी छिपाने होंगे।


अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने मे, क्योंकि लोग अब मोहहब्त नही मजाक ज्यादा करने लग गए हैं।

हर गलती sorry कहने पर माफ़ नहीं होती, कुछ गलतियां जिन्दगी भर दुःख देती है।

कहने वाले ने सही कहा है कि मेरी जिन्दगी इतनी आसान नहीं के में मौत से डर जाऊं।

Top Dard shayari photo। टॉप दुःख दर्द भरी जिन्दगी पर शायरी



कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते हैं, की हर किसी की खुशियां भी खा जाते हैं।

धोखा भी मेरे साथ सबसे ज्यादा उन लोगों ने किया, जिसने सबसे ज्यादा अपना होने का एहसास करवाया था।

रोज एक नई तकलीफ , एक नया गम आता है, पता नहीं कब सुनने को मिलेगा की खत्म हो गई हमारी कहानी।


आखिर किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर, एक नया गम और दे दिया उन्होंने ये पूछ कर।

दर्द बांटने की आदत सी हो गई, अब हिम्मत ही नहीं होती दर्द बयां करने की।

काश दर्द के भू पैर होते, आखिरी थक कर कहीं तो रुकते।

एक फसाना सुन गए एक सुनाकर कर गए, हम दर्द सुनाते रहे और वो मुस्कुरा कर चले गए।

कुछ दर्द जिन्दगी के ऐसे होते हैं, जैसे हर दर्द की दवा वक्त के पास नहीं होती है।

आखिरी कोई तो ऐसा बहाना दे ए जिन्दगी, कि मैं भी जीने के लिए मजबूर हो जाऊं।

रोज पिलाता हूं जहर का प्याला उसे, बड़ा अजीब है वो दर्द जहर से भी नही मर रहा है।

नसीहत अच्छी देती है ये दुनियां, लेकिन दर्द किसी गैर का हो तो।

खामोशियां कर देती है बयां ये तो अलग बात है, कुछ दर्द है जो लफ्जो में बयां नहीं होते।

दर्द मोहहबब्त का भी बहुत खूब है, ना दिखेगा, न चुबेगा, बस महसूस होगा।

किसी की याद में गम दर्द भरी शायरी फोटो इन हिंदी 2023


दर्द को हमने मुस्करा कर क्या जीना क्या सिख लिया, दुनियां ने सोच लिया कि अब हमें तकलीफ नहीं होती।

मेरे तो दर्द भी लोगों के काम आते हैं, मैं थोड़ा रो पड़ूं तो लोग मुस्कुरा उठते हैं।

दर्द कब मोहताज होता है लफ्जों का, बस दो बूंद आंसू चाहिए बयां करने के लिए।

मुझे डूंड लेता है किसी बहाने से, अब दर्द को मेरा हर ठिकाना पता है।


प्यार होने में बस कुछ पल लगते हैं, मगर उसे भुलाने में कई साल लग जाते हैं।

रोज कहां से लाऊं नया दिल, तोड़ने वालों ने मजाक बना रखा है।

तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है, मे लाख मुस्कुराऊँ बस आंखो मे नमी रहती है।







और नया पुराने