Maa पर शायरी। शायरी अपनी मां पर 2 लाइन।2line shayari on mother's in Hindi 2023

2 line shayari on mother's 2023:- मां एक ऐसा शब्द होता है न की जब भी हमारे ऊपर कोई मुसीबत आती हैं तो हमें सिर्फ एक ही शब्द निकलता है मां, क्योंकि मां को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। अगर आप भी अपनी मां से प्यार करते हैं और उनके 2 लाइन में कुछ लिखना या बोलना चाहते हैं तो आज हम आपको,best 2 line shayari on mother's,maa par shayari,maa ke liye imotional shayari,love shayari on mother's, लेकर आए हैं।

Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ में मनीष कुमार bestshayaripics.com के पोस्ट, मां पर कविता शायरी, पर आपका स्वागत करता हूं। क्योंकि अगर मां नही होती तो आज हम भाई नहीं होते और मां के जितना प्यार आपको कोइ नही करता है, इसलिए अगर आप भी अपनी maa से प्यार करते हैं तो नीचे हम कुछ,best love shayari on maa,maa ke liye imotional shayari,shayari on mother's,2 line shayari on mother's, मां पर शायरी फोटो, लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।


2 line shayari on mother's 2023 


चलती फिरती आंखो से पूरा जहां देखा है, मेने जन्नत तो नही देखी लेकिन मेरी मां जरूर देखी है।

Maa ki shayari photo in Hindi 2023
Maa baap shayari in Hindi 


जिसके होने से मेरे चेहरे पर हंसी आती हैं, में भगवान से पहले अपनी मां को जानता हूं।

मां वो सूरज है जिसकी गोद में बैठना हर कोई चाहता है, और मां को नहीं मानता वो जन्नत को तरसता है।

Maa par shayari। मां के लिए शायरी



ना आसमान होता न जमीं होती, अगर मेरी मां न होती।

Maa ke liye shayari photo in Hindi
मां पर शायरी फोटो 


घर में धन, दौलत, सब कुछ आया, लेकिन जब तक मां न आई तब तक खुशियां नहीं आई।

पैसे के खुमार में इतना मसूर रहे, की घर बैठी अपनी मां को भूल गया।

मां पर शायरी फोटो।shayari on mother's in Hindi



इस तरह घेर लिया मुसीबतों ने मुझे तब, सिर्फ मेरी मां याद आई।

आशा करता हूं भगवान से की वो शाम कभी न आए मेरी जिंदगी में, की मेरी मां मुझसे दूर हो जाए।


पैसा आप फिर से कमा सकते हैं लेकिन maa चली गई न तो लोट कर नहीं आएगी।

Maa shayari 2 lines। अपनी मां पर 2 लाइन शायरी 


आदमी बड़ा चाहे कितना भी हो जाए, लेकिन मां के लिए वो हमेशा बच्चा ही रहता है।

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे,ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर,आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को,ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।


भीड़ हो चाहे कितनी भी अगर बच्चे को भूख लगे तो मां भीड़ में शर्म भूलकर दूध पिलाती है।

Best Maa ke liye shayari 2023। मां शायरी फोटो 


मेने अपने जीवन में बिना मतलब के रिश्ता निभाते देखा है वो कोई और नई यारों वो मां है।

हर कोशिश को भगवान सफल कर देता है, और मेरी मां का होना मुझे मुक्क्मबल कर देता है।


उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है,उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

Maa ke liye best shayari। मां के ऊपर 2 लाइन शायरी



हम अगर शब्द है तो वो भाषा है, बस मां की यही परिभाषा है।


दूसरो के जाता हूं तो अनजान हो जाता हूं, और जब घर मां न हो तो अपने घर में मेहमान हो जाता हूं।

जो लोग जन्नत में जाने का ख्वाब लेते हैं, उन्हें बता दूं की मां घर पर है।

अपनी मां की याद में शायरी।maa ki yad shayari



अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि तूने कभी जन्नत देखी है क्या, मेने मुस्कुरा कर कहा की तूने कभी मां देखी है क्या।

जब रोटी एक हो और बच्चा और खुद भूखी हो तो सिर्फ वो ही कहती हैं की मुझे भूख नही ये तुम ही खाओ वो सिर्फ मां है।


धूप में मां और चूल्हे पर मैं जलती है, तब जाकर औलाद पलती है।

Maa ki dua shayari। मां की दुआ शायरी



आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम नहीं, बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो। 

जिन्दगी की पहली उस्ताद भी मां, जिंदगी की पहली गुरु भी मां, जिंदगी भी मां, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी मां हैं।


मुझसे नाराज़ मत हुआ करो मां, जब तुम रूठती हो तो मेरी भगवान भी नहीं सुनता।

2 line love shayari on mother's। मां का प्यार शायरी



मेरे रूठने और रोने से जिसे तकलीफ होती है, वो कोई और नहीं मेरी मां है।

मेरी जिंदगी में खुशियों का आना बाकी है, क्योंकि मेरी मां की दुआ का असर अभी बाकी है।

इस जीवन मे सबसे बड़ा प्यार मां का है, क्योंकि वहीं मंदिर, वही पूजा और वो ही सारा संसार है।

Maa baap par shayari in Hindi 2023



वो पेड़ है मां, जिससे जितनी दूर जाओगे उतनी छांव बढ़ती जाती है।

चलती फिरती आंखो से मेने दुनियां देखी है, मेने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां जरूर देखी है।

जिसके होने से खुद को सलामत मानता हूं, वो कोई और नहीं बल्कि मेरी मां है।

ना आसमान होता, ना जमीं होती, अगर इस जहां में मेरी maa ना होती।

मां के ऊपर 2 लाइन शायरी। मां पर शायरी



भगवान हर जगह नहीं होती, इसलिए भगवान ने मां बनाई है।

भगवान से प्रार्थना करना की मां के बिना कोई घर न हो, और कोई मां बेघर न हों।

सर पर हाथ फेरते ही हिम्मत मिल जाए, अगर मुस्कुरा दे अगर मां तो जन्नत मिल जाए।

तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक,मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

2लाइन मां का प्यार शायरी फोटो। Maa ka pyar shayari



यूं तो मेने हर बुलंदियों को छुआ, जब मां ने अपनी गोद मे उठाया तो मेने आसमान को छुआ।

पहाड़ों जितने बड़े सदमे को झेल सकती हैं मां, लेकिन अपनी ओलाद के छोटी सी समस्या से टूट जाती हैं मां।

जब बेचैन हो जाता है मेरा दिल, तो पर्स में रखी मेरी मां की तस्वीर को देख लेता हूं।

कोई दुआ, दवा असर नहीं करती, जब तक उसकी नजर हम पर नहीं रहती, हम चाहे उसकी खबर रखें या नहीं रखें, लेकिन वो कभी हमसे बेखबर नहीं रहती।

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ घर आँगन‬ के कोने में,जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है "माँ" को "‪माँ‬" होने में।

कुछ इस तरह से वो मेरे गुनाहों को धो देती हैं, लेकिन जब वो गुस्से मे होती है तो रो देती हैं।

काले बादलों की तरह मुसीबतों ने मुझे घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मुझे मां याद आई।

जमाने ने इतने जख्म दिए की रूह भी कांप गई, लेकिन जब मां ने हाथ रखा सिर पर तो मानो जख्मों पर मरहम लगा लिया हो।

किसी भी मुसीबत का कोई हल नहीं निकलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छू कर नहीं निकलता।

कठिन रास्ते भी आसान सफर लगते हैं, लगता है ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।

में जो मांगू वो मुझे दे दिया कर ऐ जिंदगी, तू भी मेरी मां की तरह बन जा

Maa ki dua love shayari in Hindi। मां की दुआ शायरी



मुसीबत मेरे घर चोखट पर आकर लौट जाती है, इतना असर है मेरी मां की दुआ का।

किसी को घर मिला, किसी को दुकान मिली, मे घर मे सबसे छोटा था, मेरे हिस्से मे मेरी मां आई।

मां है तो सब कुछ है इसी जहां में, फिर कोन कहता की यहां जन्नत नहीं है।

हालत हमारे बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी, हम गरीब थे बस ये केवल मेरी मां जानती थी।

बेशक हम खुशी मे मां को भूल जाएं,लेकिन दुःख में केवल मां याद आती है।


और नया पुराने