शिक्षक दिवस बधाई शायरी फोटो इन हिंदी:- आप सभी को मेरे और मेरे परिवार की तरफ़ से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। दोस्तो आज आपके साथ हम जो शायरी स्टेटस शेयर करने वाले हैं, वो आज गुरु पूर्णिमा या टीचर डे पर देने वाला हूं।
![]() |
Teachers day wishes shayari photo in hindi |
हमारी भारत देश में 5 August को Dr. सरपल्ली राधाकृष्ण जी की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है, इस दिन बच्चे अपनी गुरु को सत सत नमन करते हैं, ओर एक दिन के लिए कोई एक विद्यार्थी teacher बनकर गुरु की भूमिका निभाकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को सरदंजली देते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश के लिए, टीचर डे विशेष कोट्स, शिक्षक दिवस बधाई शायरी, गुरु पूर्णिमा स्टेटस लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करले अपने गुरु को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकती है।
Teachers day wishes quotes in hindi 2022
घरवालों के बाद है जिनका स्थान, हाथों में हैं जिनके फ्यूचर की कमान, जो जमाए घरवालों की तरह अपना हक, ऐसे है हमारे अध्यापक। happy teachers day
हमने अपको इतना सताया, फिर भी आपकों कभी गुस्सा ना आया, अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए, अनुशासन का पाठ हमे पढ़ाया।
Quotes on teacher day in hindi
मेहनत की राहों पर चलना सिखाते हैं, जुनून की आग में जलना सिखाते हैं, जिनको कितना ही सता लो रूठते नहीं है, वो ही हमें सफल आदमी बनाने के मदद करते हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षा देना है जिनका काम, जो कभी न करे आराम, ये बाते हैं मेरे गुरु जी की, जिनको करते हैं सादर प्रणाम।happy teachers day
Shayari on teachers day 2022
जिंदगी हमारी माता पिता का दिया उपकार है, लेकिन बिना गुरु के ये उपकार बेकार है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिन्दगी में दो काम मत करना, एक तो मां बाप को नहीं सताना और दूसरा गुरु को परेशान मत करना।
हमे सिखाते अच्छी बातें, चाहे हम उन्हे कितना सताते, देते हैं झोली भर भर ज्ञान, ताकि कोई स्टूडेंट न रहे अनजान।happy teachers day
शिक्षक दिवस बधाई शायरी फोटो इन हिंदी
अगर अध्यापक न होते तो आज हम इस काबिल न होते।happy teachers day
माता पिता के बाद जिनका स्थान है, उनका चरित्र उत्तम और महान है, ऐसे महान गुरु को मेरा नमस्कार, जिनकी लिए हर बच्चा समान है।happy teachers day
Teachers day wishes status photo in hindi
जब गिरते हैं हारकर तो साहस वही बढ़ाते हैं, ऐसे महान गुरु ही तो शिक्षक कहलाते हैं। Happy teachers day
सत्य की राह पर जो हमे चलना सिखाते हैं, जीवन में कठिनाइयों से लड़ना सिखाते हैं, सादर प्रणाम उन गुरुजनों के, जो हमें सच की रास्ते पर चलना सिखाते हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मिट्टी से जिसने सोना बनाया, जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया, प्रणाम है ऐसे गुरु को, जिसने हमें लक्ष्य तक पहुंचना सिखाया। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Best wishes shayari on teachers day
सत्य की राह पर चलना हमे गुरु सिखाते हैं, ओर कठिन परिस्थितियों से लड़ना भी गुरु सिखाते हैं। happy teachers day
ज्ञान देने वाले गुरु के चरणों में सत सत प्रणाम है, गुरु के चरणों में धूल भी चंदन के समान है। happy teachers day
जो बनाएं हमे अच्छा इंसान, ओर दे हमे सही गलत का ज्ञान, देश के ऐसे गुरु को करते हैं सत सत प्रणाम।happy teachers day
Best teachers day wishes quotes status in hindi
ज्ञान से बड़ा कोई उपहार नहीं है, मिले गुरु का साथ जीवन में, इससे बड़ा कोई उपहार नहीं है। happy teachers day
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, गुरु का आशीर्वाद मिले जीवन में, इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
गुरु और समय में थोड़ा सा अंतर है, गुरु सीखा कर इम्तेहान लेता है और समय इम्तेहान लेकर सिखाता है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस शायरी स्टेटस फोटो 2022
गुरु होते है ज्ञान की ज्योति, सदा देते हैं ज्ञान का मोती, रखें हमेशा बच्चों का ध्यान, न कम होने देते हैं बच्चे का ज्ञान।happy teacher day
भगवान ने दी जिन्दगी मां बाप ने दिया प्यार, लेकीन सीखने और ज्ञान देने के लिए गुरु जी आपके है शुक्रगुजार। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है, जो खुद को जलाकर दुसरो के लिए उजाला देता है।happy teachers day
आज हमने क्या पढ़ा:- दोस्तों सबसे पहले तो मेरी ओर से सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जो आशीर्वाद हम पर बना रहा, उसके लिए हम सदैव आपके आभारी हैं। दोस्तों आज हमने आपको कुछ ऐसे स्टेटस, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप गुरुजनों को शेयर करके शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकती हैं, आज हमने आपको,quotes on teacher day,best teachers day wishes shayari,top Teacher day wishes status,shayari on teachers day, wishes shayari photo on teachers day, शिक्षक दिवस बधाई शायरी, शिक्षक दिवस बधाई कोट्स, लेकर आए हैं। आशा करता हुं आपकी हमारी पोस्ट और शायरी पसंद आई होगी, इसलिए इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद!