Top Emotional Shayari on Father (पापा के ऊपर इमोशनल शायरी फोटो)-Best Shayari pics

स्वागत है आपका हमारी साथ bestshayaripics के आर्टिकल Best sad emotional shayari on Father in hindi में। दोस्तो पापा एक ऐसी हस्ती होती है जो खुद दुख पाकर भी अपनी बच्चों को सुखी रखना चाहता है तो अगर आपके हालत भी ऐसे ही हैं या आपके पापा की death हो चुकी है तो आपके लिए कुछ sad shayari on Father, emotional shayari for father,heart touching shayari for papa in hindi,very sad shayari photo for dad in hindi, लेकर आए हैं।
Best emotional Shayari for father in hindi 2022
Very heart touching sad shayari on Father 

एक बच्चे के लिए उसका पापा ही सब कुछ होता है, ओर पापा के लिए भी बच्चे उनकी जान होते हैं क्यूंकि जब बच्चा जन्म लेता है तो सबसे पहली वो अपनी माता पिता से परिचित होता है ओर बच्चे का पहला स्कूल भी उसके माता पिता ही होते हैं। इसलिए आज हम अपनी पापा के लिए कुछ शायरी स्टेटस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी social media के अकाउंट से शेयर करके अपनी feeling को शेयर कर सकते हैं।

Best emotional Shayari for father in hindi 2022 


मोहब्बत है मुझे मेरी हाथ की लकीरों से, न जाने पापा ने कोनसी अंगुली पकड़ कर चलाना सिखाया था।


हमें खुश रखने के लिए खुद दुखी रह सकती है, खुद भुखे रहकर भी हमें पहले खिलाते हैं, मत करना उनका अपमान कभी, जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलाना सिखाया है।

जीवन में पिता की मौजूदगी ऐसी होती है, जैसी दुनियां में सूरज की मौजूदगी होती है।

Top sad shayari on Father in hindi 


मेरे चेहरे पर मुस्कान लाते लाते, मेरे पापा के मुंह पर झुरियां आ गई।


जेब चाहे खाली हो लेकीन बच्चों को पैसे के लिए मना करते नहीं देखा, मेने इस दुनियां में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है।

दुनियां में अमीर इंसान वो है, जिसके सिर पर पिता का हाथ है।


Very heart touching sad shayari for papa 


दुनियां जिसे पापा कहती हैं,वो मेरे लिए भगवान हैं।

अजीब तरह जिन्दगी गुजार रहा हूं, बिना पिता के जिन्दगी काट रहा हूं।


मेरे पापा मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।

भावुक शायरी फॉर पापा इन हिंदी 


मेरी तरह सब को पापा का साथ नसीब नहीं होता।

जिन्दगी पिता की देन है,ओर पापा किस्मत की देन है।


जब पापा खुश होते हैं तो मानो मेरे संसार खुश हो गया हो।

पिता पर इमोशनल शायरी फोटो इन हिंदी



बहुत पहले समझ गए थे हम, पिता से बड़ा साथी इस दुनियां में कोई नहीं है।

मैं अपनी डैड के नाम से जाना जाता हूं, इससे बड़ी गर्व की बात मेरे लिए और क्या होगी।


बाप वो गुरुर होता है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता है।

Sad shayari photo on Dad in hindi



बहुत ख्वाइश थी पहले मेरी भी, लेकीन अब सिर्फ एक है आपसे एक बार मिलने की।

छोटे छोटे संकट में मां याद आती है, लेकीन बड़ी मुसीबत में पिता याद आते हैं।


अपने दुखों को छिपाना वो अच्छे से जानते हैं, क्यूंकि पापा बच्चो को कभी दुखी नहीं देख सकता है।

इमोशनल शायरी फोटो फॉर पापा इन हिंदी



हर लम्हा बहुत रो रो कर निकल रहा है, क्यूंकि मेरे पापा ने मेरा साथ छोड़ दिया है।

जाते जाते अपने जाने का गम दे गए, सब बहारें ले गए और गम दे गए।


अगर कोइ मुझे पूछे दुनियां में सबसे अच्छा आदमी इस दुनियां में कोन है तो मेरे एक ही जवाब होता है "Dad" 



Top sad emotional Shayari for father in hindi



पहले चांद को देखकर सोता था, लेकीन भगवान ने मेरा चांद ही मुझसे छीन लिया"miss you Dad" 


बहुत नसीब वाले हैं जिनके सिर पर बाप का हाथ होता है, उनसे पूछो जिनके पापा नहीं है।

जब आपका साथ था तो हर दिन दीवाली थी, लेकीन आज हर दिन मायूसी रहती है।

Latest sad shayari on Father dead in hindi



वो सिर्फ इसलिए सख्ती बरतता है, की बच्चो की नाराजगी सहन हो जायेगी उनकी भविष्य खराब न हो।

जिन्दगी की कहानी कितनी ही लंबी हो जाए, लेकीन इस कहानी का सारांश आप ही पापा।


लिखने की बुनियाद कलम है, ओर मुझे ये कलम मेरे पापा ने दिलाई है।

पापा की याद में शायरी फोटो इन हिंदी



निश्चित था मेरा हार जाना, क्यूंकि मेरे पापा ने पीठ पीछे लड़ना नहीं सिखाया।


पिता का हाथ पकड़ के चलो, किसी के पैर पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।


मां के पैरों में अगर जन्नत है तो पिता के हाथों में जन्नत की चाबी है।

बेस्ट मूड ऑफ इमोशनल शायरी ऑन फादर इन हिंदी



मेरे पापा ने मेरे साए से भी ज्यादा साथ निभाया है।

कंधो पर आपका हाथ और जीवन में आपका साथ बहुत जरूरी है पिता जी।

खुद को मुसीबत में डालकर हमें आगाह करता है, बच्चों के सपनों की खातिर बाप अपनी सपनों को भूल जाता है।

Best emotional sad shayari on Father in hindi



बिना कुछ बोले जो अपनी आंखो से जता दे, वही तो पापा की खास बात होती है।

आज जो परफ्यूम लगाकर गुमते हैं न, तो वो अपनी बाप की पसीने की खुश्बू है।


Conclution- हर एक इंसान की जिन्दगी का अहम हिस्सा होता है उसके पापा का उसकी लाइफ में होना जरूरी है, पापा एक ऐसी हस्ती होती है जिसके बिना सारा संसार अधूरा सा लगता है,जिनके जीवन में पापा नही रहते हैं उनके जिन्दगी खतम सी होने लगती है, इसलिए आज हम उनके भावनाओ को कुछ शब्दो में बयान करने के लिए,best emotional Shayari for father,sad shayari on Father in hindi, पापा के लिए इमोशनल शायरी,very heart touching shayari photo on Father, लेकर आए हैं, आशा करता हुं आपकों हमारी लिखी हुई शायरी पसंद आई होंगी।

धन्यवाद! 
और नया पुराने