रक्षा बंधन शायरी फोटो इन हिंदी 2022: सभी का स्वागत है हमारे साथ, रक्षा बंधन शायरी पर, दोस्तों रक्षा बंधन का त्योंहार एक ऐसा बंधन है जिसमे भाई और बहन को एक दूसरे से जोड़े रखता है.
इतना तो हम सब जानते ही हैं की हमारे देश में रक्षा बंधन का त्योंहार क्यों मनाया जाता है, रक्षा बंधन के इस त्योंहार को हिंदू धर्म में भाई बहन की पवित्र रिश्ते को लेकर मनाया जाता है इसमें भाई अपने बहन से अपने हाथ की कलाई पर राखी का पवित्र दागा बांध कर मानते हैं.
इसी पवित्र रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाने के लिए हम आज आपके लिए,best bhai Behan shayari in Hindi,happy raksha Bandhan SMS,rakhsha bandhan shayari in Hindi,rakhi status for brother, रक्षा बंधन शायरी फोटो इन हिंदी, लेकर आए हैं जिनको आप अपने भाई और बहन को शेयर करके अपनी भाई या बहन की रिश्ते को मजबूत बना सकती है.
आशा करता हुं आपकी ये रक्षा बंधन का त्योंहार बहुत खुशियां लेकर आए आपके जीवन में, इसलिए हम आपके लिए रक्षा बंधन शायरी, रक्षा बंधन स्टेयस, राखी पर शायरी फोटो 2022, लेकर आए हैं.
यहां पर क्लीक करें 👇👇👇👇👇
Raksha Bandhan Shayari photo in hindi 2022
रिमझिम बारिश की फुहार है, रक्षा बंधन का त्योंहार है, भाई और बहन की मीठी तकरार है, राखी को प्यार और खुशियों का त्योंहार है.
happy raksha Bandhan
Raksha Bandhan status for brother 2022
थोड़ा सा प्यार,थोड़ी सी तकरार, ये ही तो है भाई बहन का प्यार.
Happy raksha Bandhan
Raksha Bandhan status photo for sister 2022
निराला भी है अनोखा भी है, प्रेम भी है तो टकरार भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, इसलिए तो भाई बहन का प्यार निराला है.
happy raksha Bandhan
सदा निभाइए रक्षा के इस बंधन को, अनमोल होती है बहन सदा ही इसे निभाइए.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,हर तरफ खुशियों की बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है.
Happy raksha Bandhan
रक्षा बंधन शायरी फोटो इन हिंदी फॉर ब्रदर 2022
राखी का त्यौहार है,खुशियों की बहार है,भाई-बहन का प्यार है,मुबारक हो आपको
Happy raksha Bandhan
रेशम की डोर है,भाई बहन का पवित्र बंधन है,हैप्पी रक्षाबंधन..!
राखी की कीमत तुम क्या जानो,जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
happy raksha Bandhan
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,मानते है भाई बहन देते है,एक दुसरे को प्यार और उपहार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चन्दन का टीका रेशम का धागा,सावन की सुगंध बारिश की फुहार!भाई की उम्मीद बहना का प्यार,मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
सारे जमाने में सबसे ज्यादा भाई बहन का प्यार होता है, गंगा की तरह धागे में बंधा रिश्ता होता है.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन तेरा रहे सदा खुशियों से भरा, छू न पाए तुझे कोई गम, खुशी मिले तुझे हरदम, भगवान से बस ये ही दुआ है हमारी.
Happy raksha Bandhan
बहन भाई के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान, दूजा कोई रिश्ता इसके जैसा नहीं चाहे ढूंढ लो सारा जहान,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
बहनों को भाइयों का प्यार मुबारक हो, भाइयों की कलाई का प्यार बहनों को मुबारक, खुशियों से भरा रहे आपका ये जीवन,राखी का ये पर्व मुबारक हो आपकों.
Raksha Bandhan ki Hardik shubhkamnaye
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, दूरियां चाहे कितनी भी हो लेकिन ये प्यार कम नहीं होता.
राखी की हार्दिक बधाई
बहन चाहे सिर्फ भाई का प्यार, नहीं चाहिए इन्हें कोई बड़ा उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, दुआ करती है मिले भाई को दुनिया भर की खुशियां.
Happy rakhsha bandhan
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,तुझे एक बहन का प्यार,और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार,चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे ये प्यार,गम न कोई पास में आये खुशियाँ मिले हजार,ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार,ऐसा ही सन्देश है लाता राखी का ये त्यौहार।
कलाई पर सजा के राखी,माथे लगा दिया है चंदन,सावन के पावन मौके पर,सबको हैप्पी रक्षा बंधन।
जितना मुझसे लड़ती है,उतना ही प्यार जताती है,रूठ जाऊं मैं जो कभी,मुझको वो मनाती है,घर को सुंदर बनाती,वो परिवार का गहना ह,मेरी कलाई पर बांधे राखी,वो मेरी प्यारी बहना है।
सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है,रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा,भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना, गुलाब से,नाजुक हैं मेरी बहना, मानो आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हो, सच कहूं तो मानो मेरी आंखो का तारा है मेरी बहना.
आप सभी राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से, चांदनी भी देख कर,मुस्कुराई तुमको, बढ़ती रहो तुम मंजिल की ओर, सुना है हर दुआ में तेरी खुशियां मांगी है.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
अपने दिल की बात दिल में मत रखना, जो पसंद आए उसको आई लव यू कहना, डरना मत अगर वो गुस्से में आ जाए तू, राखी निकालना और हाथ आगे कर देना.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
अलग है सबसे मेरे भैया, प्यारा है सबसे मेरा भईया, ऐसा कोन कहता है खुशियां ही होती है सब कुछ इस जहां में, मेरा तो जहान मेरे भइया हैं.
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
दिल का रिश्ता आपकी कलाई पर बांदा है, नाता ये आपसे दिल से जोड़ा है, टूटने न देना ये बंधन हमारा, क्यूंकि दिल से आपकों हमने भैया माना है.
Happy raksha Bandhan 2022
चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध भारिश की फुहार,भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक्क हो आपकों राखी का त्योंहार.
Happy raksha Bandhan 2022
खुदा ने जब दुनियां को बनाया होगा, एक बात से जरूर गबराया होगा, कैसे रखूं इतनी लड़कियों का खयाल, इसलिए सबके लिए एक एक भाई बनाया होगा.
Happy raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है.
Happy raksha Bandhan 2022
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना.
Happy rakhsha bandhan 2022
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है.
राखी की हार्दिक बधाई 2022
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है.
आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है.
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं