आपका स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग पोस्ट में, अगर आप भी इंतजार कर रहे है की कुछ नया अलग लेकर आए तो आज हम आपके लिए कुछ अलग ही लेकर है तेवर शायरी इन हिंदी 2022, तेवर गुस्सा शायरी 2022, तेवर शायरी फॉर ब्वॉयज, तेवर शायरी स्टेटस फॉर गर्ल्स 2022, तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्यूंकि हम ये सब आप के लिए छांट कर अलग तरीके से लेकर आए है
आजकल चलन सा हो गया है जहां देखो सब अपने तेवर दिखाते हैं चाहे वो फेसबुक, वॉट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर अकाउंट हो सब अपने आप को दिखाना चाहते है एक अलग ही पहचान बनाना चाहते है जिसके लिए उनको जरूरत होती कुछ तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022 तो आप भी अपने दोस्तों को शेयर कीजिए ओर अपने तेवर दिखाएं
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
![]() |
तेवर शायरी फोटो |
जो हमारी जिंदगी से एक बार चला जाता है उसे हम लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं
हम तो उड़ते परिंदे मारने का शौक था लेकिन हालात ऐसे हो गए जरा सी गुटन में दम घुटने लगा अब
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
बस इतना ही फर्क है मुझमें और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत
डार्लिंग तू तो ट्रेलर देख कर डर गया अभी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे
हमारे शौक ऐसे ही चलते रहेंगे और जलने वाले जलकर ख़ाक हो जाएंगे लेकिन बिगाड़ कुछ नहीं पाएंगे
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
सावधान रहना अपनों से क्यूंकि रामायण में रावण श्री राम से नहीं विभीषण से हारा था
दिन जैसे जैसे गुजरते जा रहे है वैसे वैसे लॉग नाम सुनकर डर रहे हैं
जिनके दम तू उछल रहा है ना बेटा उनसे जाकर पूछ की हम कोन है
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
मुंह पर मीठे और पीछे से खंजर मारते देखा है हमने और एक एक करके हमने सबकी हस्लियत देखी हैं
छोटे जीम जाकर सिशे आगे फोटो खींचने से कालजे में दम पैदा नहीं होती है
खुद बनाओ अपनी किस्मत और उसे पाकर दिखाओ जो किस्मत में नहीं है
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
बुरा वक़्त देखकर जिन्होंने मेरा साथ छोड़ा था मां कसम एक दिन वो दिन लेकर आऊंगा हाथ मिलाने के लिए तर्षेंगे
अपना सीधा सा उसूल है जो जलता है उसे और जलाओ ओर जो अकाड़ता है उसे उसकी ओका त दिखाओ
किसी के दम पर बदमाश नहीं बना हूं टपोरी जो भी बना हूं अपने जिगर के दम पर बना हूं
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
नजर से हमारी जो एक बार गिर जाता है फिर फर्क नहीं पढ़ता है की जिंदा है या मर गया
हम परवाह नहीं करते है भौंकने वालों की क्यूंकि हम जानते है हमारे ही पालतू कुत्ते हैं वो
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022:- तो दोस्तों आज आपके लिए कुछ बेहतर लेकर आए हैं जिनमें आपको तेवर शायरी फोटो, तेवर स्टेटस फोटो, तेवर गुस्सा शायरी 2022, लेकर आए है आशा करते है आपको पसंद आएंगी
खेलने का दिल करे तो जरूर खेलो लेकिन सोचा हमसे मुकाबला करने का तो चुटकी बजते ही हार जाओगे
गलत समझ लि मेरी जान तूने मेरे बारे में हम जुखने वालों में नहीं झुकाने वालों में से है
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
तुम दुश्मनों की बात करते हो जनाब यहां तो हमें अपने देखकर जल जाते हैं
नज़रों में जिसके हम गलत है वो जाकर अपना इलाज करवाएं
जिन्हे आज हम में हजार बुराइयां दिखती हैं कभी वो भी हमारी गलतियों पर ताली बजा ते है
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
बस थोड़ी सरीफाई की चादर ओढ़ रखी है जिस दिन दिमाक सर्क जाएगा उस दुनिया हिला कर रख देंगे
हमारी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना जनाब पहले भी हम कई तूफानों का रुख मोड़ चुके हैं
हम सिर्फ शौक के लिए रखते है हथियार वरना खोफ तो हमारी आंखों में आज भी जिंदा है
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
पापी चाहे कितने भी हमारे दुश्मन उनके लिए हम अकेले ही काफी है
अकड़ तो अपनी तब दिखाएंगे जब शहर तुम खरीदोगे और हुकूमत हम चलाएंगे
भोंकते है कुत्ते अपनी पहचान बनाए रखने के लिए और एक हम है जो एक बार दहाड़ते हैं तो किसी आवाज तक नहीं आती
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
खामोशियों का होता है रुतबा तो जनाब शब्दों का क्या है वो तो बदलते रहते हैं
दुनिया आज भी हमारी नकल करती है क्यूंकि हम वो शेर है जो मजाक मजाक में भी जबड़े चिर देते हैं
मेरी ना सही लेकिन तेरी तो होनी चाहिए दोनों में से किसी एक की तमन्ना तो पूरी होनी चाहिए
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
बहस ऐसी भी मत करो किसी के साथ की बहस खत्म हो जाए लेकिन रिश्ता भी खत्म हो जाए
इस दुनिया से उम्मीद मत रखो हमदर्दी की बड़ी जालिम है दुनिया जख्म बड़ी बेरहमी से देती हैं
कमजोरी मत समझो हमारी चूपी को अगर हम अपनी पर आ गए तो शहर के शहर तबाह हो जाएंगे
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
हमारा राज तो हर जगह पर पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाक में
कैद में रखना उन पंछियों को आदत नहीं है मेरी जो दिल में हमारे रहते हों और उड़ान किसी और के साथ भरते हों
किसी ने मेरे घरवालों से कहा की अपने लड़के को जरा लगाम दो होना क्या था घरवालों ने भी कह दिया लगाम गोडो को दी जाती हैं शेरो को नहीं
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
खतरनाक बहुत होते है वो लम्हे जिसमें जीने से मरने की चाहत होती हैं
बदमाश तो हम शुरू से ही है जनाब लेकिन कभी दिखाई नहीं जिस दिन दिखा दी उस दिन लोगों का घर से निकलना बंद हो जाएगा
घरवाली ही उठाते है नखरे तो हमारे वरना दुनिया तो हम पर आज भी उंगली ही उठाती हैं
तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022
आंख से आंख मिलाने की ओकत्त नहीं है जिनकी वो भी हमें मिटाने की बात करते हैं
हमसे जब कोई कहता है ना कि बहुत अच्छे हो तुम तो हम एक ही बात बोलते है बस ये ही तो कमी है मुझमें
निष्कर्ष:- हेल्लो दोस्तों अगर आपने अपनी पूरी पोस्ट पढ़ी है तो आप समझ गए होंगे की इस पोस्ट में क्या है आज इस पोस्ट में हम आपके लिए तेवर शायरी स्टेटस फोटो 2022, तेवर शायरी फोटो, तेवर स्टेटस फोटो 2022, लेकर आए है हमारा हौसला बढ़ाने के लिए अपनी फेसबुक पेज, वॉट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर पर शेयर करके हमारा हौसला बड़ाए धन्यवाद